नक्शा विवाद: भारत नेपाल के बीच सीमा मुद्दे पर तल्खी बरकरार | रोटी बेटी के नाते भूल जिद पर नेपाल
2020-06-16 181
खबर है कि नेपाली संसद के ऊपरी सदन में बुधवार को 3 बजे नक्शा विवाद पर चर्चा होगी और संविधान संशोधन विधेयक पारित किया जाएगा. बता दें, नेपाल ने प्रतिनिधिसभा में एक नए नक्शे को मंजूरी दी है, जिसमें भारतीय जमीन को शामिल किया गया है.